4 Apr 2025, Fri 9:00:36 AM
Breaking

अमरजीत चावला को संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी , जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री विजय साव ने दिया बधाई

दीपक यादव

महासमुंद, 01 मई 2022

अमरजीत चावला को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का प्रभारी महामंत्री (संगठन) दायित्व सौंपा गया है। इस नियुक्ति पर विजय साव , संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी व पूर्व पार्षद महासमुंद ने बधाई दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया। साव ने कहा कि चावला महासमुंद से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर की थी इन्होंने एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी इनकी कार्य क्षमता को देखते हुए पार्टी ने इन्हें बड़े पदों पर पदोन्नत करते हुए इनकी सेवाएं लेते रहे क्षेत्र में इनकी छवि प्रखर वक्ता और ओजस्वी व्यक्तित्व के रूप में है।
विजय साव ने कहा पार्टी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी मिलने से निसंदेह संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

 

नियुक्ति का आदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा जारी किया गया जिसकी प्रतिलिपि संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को प्रेषित की जा चुकी है नियुक्ति के पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Share
पढ़ें   वीडियो : अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचे न्यूज़ीलैंड और रसिया के कलाकार, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने किया स्वागत