4 Apr 2025, Fri 10:36:31 AM
Breaking

‘बोरे बासी’ खाबो : बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय और अध्यक्ष विजय केसरवानी ने पार्षद और एल्डरमेन के साथ बोरे बासी का लिया आनंद, शैलेष की अपील – ‘पौष्टिक आहार सब सेवन करव’

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 01 मई 2022

यूं तो पूरे देश में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में मजदूर दिवस का विशेष महत्व है । दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रदेश के जनता से अपील की है कि इस दिन सभी बोरे बासी का सेवन करें । ऐसे में मुख्यमंत्री की अपील के बाद आम से लेकर खास तक आज बोरे बासी का सेवन कर रहे हैं ।

 

इसी कड़ी में बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ने छत्तीसगढ़ की समृद्धि परंपरा तथा विरासत के लगातार प्रसार तथा इसे जन – जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मेहनतकश कर्मठ मजदूरो के सम्मान दिवस पर बिलासपुर शहर के विधायक माननीय शैलेश पाण्डेय एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय अध्यक्ष विजय केसरवानी, नगर निगम के एल्डरमैन शैलेन्द्र जयसवाल, वरिष्ठ पार्षद रामा बघेल, एल्डरमैन दिपांशु श्रीवास्तव, व मजदूरों के साथ बोरे बासी का सेवन किया ।

Share
पढ़ें   CM के निर्देश पर त्वरित अमल : शिवरीनारायण में ठाकुर जगमोहन सिंह पुस्तकालय बनकर तैयार, मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात में अधिकारियों को दिए थे निर्देश