CG में तीन बच्चों की सिर से उठा मां का साया : भतीजे ने अपने विधवा चाची को उतारा मौत के घाट, सब्बल से पेट और सिर पर किया हमला

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

■ परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप

■ पहले भी हमला कर चुका था आरोपी

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

बिलासपुर, 19 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर आज के रिश्ते पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भतीजे ने अपनी विधवा चाची को मौत के घाट उतार दिया । आरोपी युवक ने सब्बल से महिला के पेट और सिर पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने पहले भी मशाल लेकर घर जलाने का प्रयास किया था, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। नाराज परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। वारदात रतनपुर थाने की है।

क्या है पूरी घटना?

जिले के रतनपुर के करैहापारा में रहने वाली सुरेखा पाटले (30) अपने पति जगदीश पाटले की मौत के बाद रोजी-मजदूरी करती थी और तीन बच्चों के साथ रहती थी। सोमवार शाम करीब 6 बजे सुरेखा पानी भरने के लिए मोहल्ले के सार्वजनिक नल के पास गई थी। उसी समय उसका भतीजा मुकेश उर्फ चिंटू पाटले (24) सब्बल लेकर पहुंचा। उसने महिला के सिर और पेट में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमला करते देख मोहल्ले के लोगों ने मचाया शोर

आसपास के लोगों ने मुकेश को हमला करते देखा, तो उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वारदात के बाद आरोपी मुकेश सब्बल फेंककर वहां से भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर TI यूएन शांत कुमार साहू और उनकी टीम पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर उसे अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी मुकेश की तलाश में जुट गई।

पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा : CGPSC परीक्षा में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, वर्गवार कटआफ सूची भी लिखित परिणाम के साथ होगी जारी, एसआई भर्ती का रिजल्ट भी शीघ्र होगा जारी
महिला के तीनों बच्चे

तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया

ढाई साल पहले मृतिका सुरेखा पाटले के पति जगदीश की मौत हो गई थी। वह अपने तीन मासूम बच्चों की सहारा थी। महिला की मौत के बाद अब तीनों बच्चों के सिर से मां का छाया भी छीन गया है। उनके बच्चे 10 साल, 6 साल और ढाई साल के हैं। अब बच्चों के सामने जीवन को आगे बढाने की समस्या शुरू हो गई है ।

Share