निःशुल्क रोग निदान शिविर : पं.बंशराज तिवारी की स्मृति मे 6 मई को एक दिवसीय नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन, चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल में होगा आयोजन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार,02 मई 2022

6 मई शुक्रवार को बलौदाबाजार जिले के विख्यात चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल मे पं. बंशराज तिवारी जी के 96वें जन्म जयंती के अवसर पर नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है । जिसके संबंध मे हास्पिटल के संचालक एवं स्व. बंशराज जी के पुत्र वरिष्ठ सर्जन तथा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रमोद तिवारी ने बताया की बाबू जी के निधन( 9 फरवरी 2006) के बाद से प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृति मे चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल और तिवारी परिवार द्वारा पिछले 16 वर्षों से लगातार नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है । इन शिविरों मे अभी तक हजारों की तादाद मे विभिन्न बीमारियों के मरीज जो आर्थिक रूप से कमजोर रहे हैं उनका उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एवं दवा वितरण हमारी संस्था के माध्यम से किया जा चुका है ।

इस शिविर मे भी डॉ.नितिन तिवारी लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ.गीतिकाशंकर तिवारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ.सुकृति तिवारी सर्जन दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. विकास मिश्रा सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. राहुल देव शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ.. नरेंद्र सर्जन अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. रितिक निस्चेतना विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगें । जो भी मरीज उपचार के लिए आएंगे आवश्यकतानुसार उनका सोनोग्राफी,इसीजी, खून जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा।

 

 


पं. बंशराज तिवारी जी के ज्येष्ठ पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने कहा की बाबू जी ने अपना संपूर्ण जीवन बलौदाबाजार क्षेत्र एवं जनता के जीवन मे सुधार लाने एवं विकास मे लगा दिया । बलौदाबाजार को जिला बनाने की मांग हो, बलौदाबाजार मे रेल लाइन लाने का प्रयास हो या पृथक छत्तीसगढ की मांग हो वे सदैव इसके लिए संघर्षरत रहे। उनके विधायक (1977-1980) रहते क्षेत्र मे औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, गांव – गांव तक सडकों और पूल पूलिया का निर्माण, पीने के पानी के लिए सोनाडीह से बलौदाबाजार तक सभी को पाईप लाइन से पानी पहुंचाने का काम,डाकघर, टेलीफोन एक्सचेंज, शासकीय चिकित्सालय का विस्तार, महाविद्यालय का शासकीय करण ढाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने चौतरफा विकास कार्य किए। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हमारा परिवार तन मन धन से समाज सेवा और राष्ट्र के विकास मे अपना बहुमूल्य योगदान देता रहा है और आगे भी देता रहेगा। क्षेत्र वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे शिविर मे सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ लें।

Share
पढ़ें   उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर किया मैराथन प्रचार, 48 विधानसभा क्षेत्रों में की जनसभाएं