रायपुर से उड़ा CM का उड़नखटोला : आज बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के कुसमी से होगी जन चौपाल की शुरुआत, पढ़िये आज कितने समय कौन से गांव में पहुचेंगे CM?

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 मई 2022

सीएम भूपेश बघेल का बहुप्रतीक्षित विधानसभावार दौरा आज से शुरू हो चुका है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उड़नखटोला राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन से उड़कर सीधा बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के कुसमी पहुंचेगा, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे । मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं । सीएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । सीएम अपने इस दौरे में किन्हीं तीन गांवों-कस्बों में उतर कर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंंगे। लोगों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लेंगे।

 

 

 

मुख्यमंत्री के प्रदेश भर की 90 विधानसभाओं में दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अपने दौरे के समय मुख्यमंत्री प्रत्येक विधानसभा के किन्हीं तीन गांवों में आकस्मिक रूप से पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात में भी उसी विधानसभा में रुकेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के प्रमुख लोगों और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी लेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक भी होंगे।
अगले दिन मुख्यमंत्री प्रेस से चर्चा और दूसरे लोगों से मुलाकात के बाद अगले विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएंगे। कलेक्टरों को कहा गया है, जिस गांव में मुख्यमंत्री का दौरा होने वाला होगा उसकी जानकारी वहां पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही दी जाएगी। वे अपने जिले के प्रत्येक गांव-कस्बे और नगरीय निकायों में शासकीय सुविधाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन, नागरिक सेवाओं के सुचारु संचालन, सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों का रखरखाव, स्वच्छता और शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति आदि को सुनिश्चित कर लें।

Share
पढ़ें   राजनीति : बीजेपी ने लगाया कांग्रेस नेताओं पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले : "कांग्रेसी सभ्य भाषा का इस्तेमाल करे नहीं तो हमारे पास भी बड़ा शब्दकोश है"