CM के साथ मंत्री भी मैदान में : CM भूपेश बघेल आज भी गांवों में पहुँचकर लोगों से करेंगे संवाद, तो टी एस सिंहदेव जगदलपुर और कांकेर में करेंगे होंगे आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुखातिब

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 मई 2022

छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके कैबिनेट मंत्रियों ने शुरू कर दी है । 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभाओं के दौरे की शुरुआत की है । वही मंत्री टी एस सिंहदेव भी 4 मई से ही योजनाओं की समीक्षा के साथ लोगों से चर्चा कर सरकार के कामकाज की जानकारी ले रहे हैं । आज 5 मई को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से सीधा संवाद करेंगे । वही उनके साथ मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद रहेंगे ।

 

 

 

स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग का जिम्मा संभाल रहे टी एस सिंहदेव आज जगदलपुर और कांकेर में लोगों से मुलाकात करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे । मंत्री कवासी लखमा जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे जहां आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे ।

कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव में लगभग डेेेढ़ साल का वक्त बचा है । ऐसे में आम जनता के मन को टटोलने की जिम्मेदारी सीएम के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने ली है । इस दौरे पर खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्पॉट में ही कोई निर्णय ले रहे हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल कुसमी CEO को निलंबित करने का आदेश दिया था ।

जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री के फैसले से जनता में अच्छा संदेश जा रहा है साथ ही अपने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित भी हैं ।

पढ़ें   सम्मान : कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, ‛जीतो कोविड केयर सेंटर’ द्वारा किया गया था इस कार्यक्रम का आयोजन , प्रतीक चिन्ह देकर किया गया कोरोना वारियर्स का सम्मान

 

Share