CM के भेंट मुलाकात का 5वां दिन : विकास कार्यों की लगाई CM भूपेश बघेल ने झड़ी, ग्रामीणों की मांग पर हुआ तत्काल अमल, पढ़ें 5वें दिन कैसा रहा CM का भेंट मुलाकात?

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा

दिनांक 08 मई 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित विधानसभाओं के दौरे पर 5वें दिन सरगुजा संभाग के प्रतापपुर विधानसभा के गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए । इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विकास कार्यों की मानों झड़ी लगा दी । सीएम के घोषणा के बाद ग्रामीण काफी खुश नजर आए । ग्रामीणों का कहना था कि अक्सर सुनते थे कि सीएम ,तो एअर कंडीशनर रूम में बैठे रहते है । लेकिन हमारे सीएम तो हमारे पास आकर बैठते है और हमारी समस्यायों को सुनकर उसका तुरन्त निराकरण भी करते हैं ।

 

 

5वें दिन सीएम भूपेश बघेल ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी ।

देखें कौन-कौन से सीएम ने की घोषणाएं –

प्रतापपुर

 प्रतापपुर में पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति।

 गिरजापुर में सिंचाई बांध का वेस्टवियर का होगा निर्माण।

 श्रीमती दिव्या कुशवाहा को जीवनयापन के लिए 4 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा।

कुदरगढ़

 कुदरगढ़ में मां बागेश्वरी देवी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनेगा रोप-वे।

 कुदरगढ़ में विश्राम गृह की घोषणा।

 कुदरगढ़ में उपस्वास्थ्य केंद्र और पुलिस चौकी भवन की घोषणा।

 रगदा (कुसमुसी) गोबरी नाला में पुल निर्माण की घोषणा।

 कुदरगढ़ के गड़ईपारा के निवासियों को ग्राम पंचायत घुईडीह के राशन दुकान से जोड़ने की घोषणा।

बिहारपुर

 जून तक बिहारपुर रोड गुणवत्ता पूर्ण बनेगा।

 बच्चियों की मांग पर बिहारपुर में सर्वसुविधायुक्त मलखम्ब एकेडमी बनाने की घोषणा।

 बिहारपुर में आदिवासी बालिका छात्रावास बनेगा।

 बिहारपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलेगा।

पढ़ें   ट्रेन के आगे भी भाजपा का इंजन और ट्रेन के पीछे भी भाजपा का इंजन होगा तो ट्रेन अपनी मंजिल को पहुंचेगी : सतपाल महाराज

 बिहारपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा।

 बिहारपुर के 24 गांवों के क्लस्टर में नल जल योजना के लिए 24 करोड़ रूपए की मंजूरी।

 बिहारपुर में बिजली विभाग के परीक्षण उपरांत विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना होगी।

 रकसगंडा को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित।

 बिहारपुर मुख्य सड़क मार्ग का किया जाएगा निर्माण।

 बिहारपुर में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं की मांग पर कन्या छात्रावास की घोषणा।

 बिहारपुर में आईटीआई की घोषणा।

 बिहारपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और एटीएम खोलने की घोषणा।

 खारपाथर हाईस्कूल का होगा हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।

 शिवनंदनपुर (विश्रामपुर) में आईटीआई की घोषणा।

 बिहारपुर में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल की घोषणा।

लटोरी

 भैयाथान के ग्राम बतरा में स्वामी आत्मनन्द स्कूल की घोषणा।

 भैयाथान में आरईएस का अनुविभागीय कार्यालय की घोषणा।

 लटोरी के हायर सेकेंडरी स्कूल में एग्रीकल्चर संकाय शुरू होगा।

 लटोरी में लो वोल्टेज के निराकरण के लिए 33/11 केवी का विद्युत सब स्टेशन की घोषणा।

भटगांव

 भटगांव उपतहसील से पूर्ण तहसील की घोषणा।

 ग्राम पंचायत सिलफिलि में कोल्ड स्टोरेज बनेगा।

 बरपारा में विश्वकर्मा समाज के मंगल भवन के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा।

 ग्राम चंदरमेहड़ा निवासी यश पांडे पिता

योगेश पांडे को हृदय रोग के इलाज के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा।

Share