28 Apr 2025, Mon
Breaking

रायपुर :- बूढ़ा तालाब धरना स्थल के चलते आम नागरिकों को हो रही परेशानी को लेकर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय…. नया रायपुर में स्थानांतरित किया गया धरना स्थल….

गोपीकृष्ण साहू, 9 मई 2022, रायपुर

रायपुर:- बूढ़ा तालाब धरना स्थल के चलते आम नागरिकों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से धरना प्रदर्शन स्थल को परिवर्तित किया गया है, अब राज्योत्सव मैदान के सामने नया धरना स्थल निर्धारित की गई है।

इस धरना स्थल पर 100 लोग प्रदर्शन कर पाएंगे।

 

लंबे समय से बूढ़ा तालाब धरना स्थल के चलते आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी, इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से धरना प्रदर्शन स्थल को परिवर्तित किया गया है, जिला प्रशासन ने राज्योत्सव मैदान के सामने नया धरना स्थल निर्धारित किया है, वहीं बूढा तालाब के सामने के धरना स्थल पर अब केवल 100 की संख्या में ही आंदोलनकारी प्रदर्शन कर पाएंगे, इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी, नए आदेश के मुताबिक, वर्तमान धरना स्थल पर केवल शांतिपूर्ण आंदोलन की ही अनुमति रहेगी, यहां किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस की अनुमति नहीं होगी।

नये धरना स्थल राज्योत्सव मैदान के सामने स्थान्तरित: कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सराफा एसोसिएशन और स्थानीय पार्षद सहित आमजनों को बूढ़ातालाब धरना स्थल के कारण असुविधा हो रही है, धरना प्रदर्शन स्थल को स्थानांतरित करने की मांग की जा रही थी, जन भावनाओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के इस बूढा तालाब के सामने के धरना स्थल को नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान के सामने स्थान्तरित किया जा रहा है, इस बारे में जिला प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है, अब बूढ़ा तालाब के सामने वाले स्थल पर केवल एक सौ लोग ही शांतिपूर्ण आंदोलन कर सकेंगे, एक सौ से ज्यादा की संख्या में प्रदर्शनकारियों को आंदोलन के लिये राज्योत्सव मैदान निर्धारित होगा,

पढ़ें   मुलाकात : विहिप कार्यकर्ताओं ने की जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के साथ एसएसपी से मुलाकात, धर्मांतरण सहित नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग

बूढ़ा तालाब स्थल पर प्रदर्शन से आम नागरिक होते थे परेशान: कलेक्टर ने बताया कि बूढ़ा तालाब के सामने के स्थल पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जमावड़े से आमजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी, आने जाने की असुविधा, बार-बार जाम की स्थिति के साथ आस पास की दुकानें भी बंद करनी पड़ रही थी, जिससे लोगों को जरूरत की चीजों के लिए भी भटकना पड़ रहा था, इसके साथ ही निकट ही संचालित दानी गर्ल्स स्कूल और सप्रे शाला के विद्यार्थियों को भी स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही थी, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधियों और अन्य संगठनों की मांग पर धरना स्थल को नवा रायपुर राज्योत्सव मैदान के सामने स्थानांतरित किया गया है, साथ ही पुराने धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों की संख्या अधिकतम एक 100 निर्धारित की गई है।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed