चंद्रदेव राय सुनेंगे लोगों की समस्यायें : संसदीय सचिव भेंट – मुलाकात कार्यक्रम के जरिये सुनेंगे अपने विधानसभा के लोगों की समस्याएं, कल से होगी शुरुआत

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 मई 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अपने बहुप्रतीक्षित विधानसभाओं के दौरे पर हैं । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए आम जनता के सवालों का सीधा जवाब दे रहे हैं साथ ही आम जनता की समस्याओं को समझकर उनका तुरंत निराकरण भी कर रहे हैं । कुछ इसी दिशा में बिलाईगढ़ के विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय भी कल से अपने विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए अपने क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगे । इस दौरान चंद्र देव राय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनेंगे और उस समस्या का ऑन द स्पॉट निराकरण भी करेंगे ।

 

 

यूं तो, चंद्रदेव राय शुरू से ही अपने विधानसभा के गावों में लगातार दौरा कर रहे हैं लेकिन इस बार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए जनता की समस्याओं को और नजदीक से जानने का प्रयास करेंगे । बिलाईगढ़ विधायक के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा के लोगों में काफी उत्सुकता का माहौल है । लोगों का कहना है कि जब हमारे विधायक हमारे पास आएंगे तो अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी समस्याओं का समाधान हमारे विधायक जरूर करेंगे ।

देखें चंद्रदेव राय का पूरा कार्यक्रम

Share
पढ़ें   राजधानी रायपुर में जुटेंगे देश भर के जनजातीय साहित्यकार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में 19 अप्रैल से तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव,CM भूपेश करेंगे शुभारंभ