कटगी में ‘स्वामी आत्मानंद’ स्कूल खोलने की मांग : कांग्रेस नेता योगेंद्र विमल देवांगन और सरपंच सुनीता देवांगन ने की मांग, विधायक और शिक्षा मंत्री के साथ CM से करेंगे मांग

Education Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 मई 2022

छत्तीसगढ़ में स्कूलों की बेहतरी और विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई ‘ स्वामी आत्मानंद’ स्कूलों की मांग अब लगातार बढ़ती है रही है । स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर सुविधा भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है । स्वामी आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए लंबी लाइन देखने को मिल रही है । क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री योगेंद्र विमल देवांगन ने ग्राम पंचायत कटगी में ‘स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की मांग की है । योगेंद्र विमल देवांगन ने कहा कि कटगी में शुरू से ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं ऐसे में सरकार से मांग की जाएगी कि कटगी में स्कूल खोला जाए । योगेंद्र विमल देवांगन ने कहा कि कटगी शुरू से पढ़ाई के क्षेत्र में पूरे जिले में विख्यात रहा है यहाँ के पढ़ें बच्चे आज हर एक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही यहां के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में भी टॉप टेन बनाने में कई बार सफल भी हुए है । ऐसे में सभी बातों का ध्यान रखते हुए सरकार को जल्द ही ग्राम पंचायत कटगी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलना चाहिए, जिससे बच्चे अपने भविष्य को बेहतर ढंग से गढ़ सके ।

 

 

 

ग्राम पंचायत कटगी की सरपंच सुनीता देवांगन ने भी कटगी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की मांग सरकार से की है । सुनीता देवांगन ने कहा कि स्कूली बच्चों को आत्मानंद विद्यालय खुलने से पढ़ने के साथ खेलकुद और टेक्नोलॉजी के बारे में बेहतर ज्ञान होगा जिससे वे अपना भविष्य बेहतर ढंग से गढ़ पाएंगे । सुनीता देवांगन ने कहा कि हमारी विधायक शकुंतला साहू हमारे गांव की विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है और हमें पूरा विश्वास है कि हमारी मांग पर हमारी विधायक जरूर ध्यान देगी ।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को दुर्ग-भिलाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे,नगर निगम रिसाली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण: खुर्सीपार में अमृत मिशन फेस-1 का शुभारंभ होगा