चेहरे पे आई मुस्कान : दिव्यांग संदीप को कलेक्टर ने भेंट किया लैपटॉप, दिव्यांग संदीप शिक्षक बनकर करना चाहते हैं समाज की सेवा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

आकेश्वर यादव
बलरामपुर,11मई 2022

बलरामपुर जिले के कलेक्टर कुन्दन कुमार ने विकासखण्ड कुसमी के ग्राम कोरंधा निवासी दोनों आंखों से दिव्यांग संदीप निकुंज को लैपटॉप प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संदीप निकुंज जन्म से ही दृष्टिहीन है तथा स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय मनेद्रगढ़ में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र हैं। संदीप ने कलेक्टर को बताया कि उनकी रूचि लिखने-पढ़ने तथा समाज में कुछ नया करने की है, तथा वे शिक्षक बनकर दिव्यांगजनों को ही पढ़ाने की इच्छा रखते हैं। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग में संचालित निराश्रित निधि योजना के तहत् दिव्यांगजनों को शिक्षा के लिए दी जाने वाली सहायता के स्वरूप उन्हें लैपटॉप प्रदान किया।

Share
पढ़ें   जनहित में मांग : विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बलौदाबाजार कलेक्टर से की मुलाकात, 10 रुपये की सिक्के नहीं लेने वालों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन