12 May 2025, Mon 1:52:42 AM
Breaking

अवैध मुरूम खनन करके बना रहे पीडब्ल्यूडी रोड, राजस्व विभाग व खनिज विभाग जानकर भी बन रहे अनजान

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/मगरलोड, 10।मई 2022

 

विकासखंड में मुरूम पत्थर रेत का भंडार है मगर लगातार अवैध खनन से राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की चर्चा है राज्य व खनिज विभाग को जानकारी होने के बाद भी जनता के शिकायत की बाट नहीं हो रही है ताजा मामला ग्राम पंचायत मेहंदी का है पीडब्ल्यू विभाग के द्वारा मेघा से नगरी मार्ग करोड़ों रुपए खर्च कर रोड निर्माण किया जा रहा है मगर ठेकेदार द्वारा राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा कर अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा है यहां से दिन-रात हजारों हाईवा मुरूम खनन किया जा चुका है और रात दिन खुलेआम ठेकेदार के आदमियों द्वारा मुरूम खनन किया जा रहा है अगर कोई जनप्रतिनिधि पत्रकार अवैध खनन के बारे में पूछता है तो उसको ठेकेदार के आदमियों द्वारा धमकाने चमकाने का काम किया जा रहा है लोगों को भय में लाकर खुलेआम अवैध मुरूम खनन किया जा रहा है इस विषय पर नायाब तहसीलदार मगरलोड अवैध खनन के बारे में पूछने पर बताया कि अगर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है तो कार्यवाही की जाएगी युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सोनी जी ने कहा अवैध मुरूम खनन की मगरलोड तहसीलदार को जानकारी दिया हूं और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है अगर कुछ दिनों में कार्यवाही नहीं होता तो कलेक्टर खनिज विभाग व विभागीय मंत्री के पास आवेदन दिया जाएगा क्योंकि यह अवैध तरीके से मुरूम खनन करके राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है और और कहा कड़ी से कड़ी कार्रवाई इस ठेकेदार के ऊपर करने की मांग की जाएगी

पढ़ें   CG शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज: 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए, ईओडब्लू कर सकती है गिरफ्तारी

प्रेस क्लब मगरलोड ने थाना प्रभारी प्रणाली वैद को लिखित शिकायत करते हुए बताया की हमारे प्रेस क्लब के साथी ग्राम पंचायत मोहदी में अवैध खनन की शिकायत के समाचार संकलन करने गए थे उन साथियों को रोड निर्माण कर रहे ठेकेदार के आदमियों द्वारा मोबाइल फोन से अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया है जिसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed