शिवरीनारायण मेला दिखाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म : मायके आई महिला को मेला दिखाने के नाम पर गिधौरी में किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 01 मई 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिधौरी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक आरोपी ने महिला को शिवरीनारायण मेला दिखाने के नाम पर महिला के साथ गिधौरी में दुष्कर्म किया है ।

 

 

 

आरोप है कि आरोपी ने शिवरीनारायण मेला दिखाने के बहाने महिला को गिधौरी लाकर उसका शारीरिक शोषण करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जानकारी देते बताया कि 29 फरवरी 2024 को पीड़ित महिला अपने मायके आई थी, आरोपी द्वारा महिला को शिवरीनारायण मेला दिखाने के बहाने गिधौरी लेकर आया एवं उसका शारीरिक शोषण किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए 01 मार्च 2024 को महिला को अकेले छोड़कर फरार हो गया। महिला की रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 70/2024 धारा 376,506,367,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी लक्ष्मीधर साहू उर्फ छुनू साहू पिता निरंजन साहू उम्र 40 वर्ष साकिन चांदन थाना राजादेवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Share
पढ़ें   वर्षों बाद आज आम लोगों के लिए फिर खुले मुख्यमंत्री के दरवाजे : जनदर्शन कार्यक्रम फिर शुरू, कोई भी कर सकेगा मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात