45 डिग्री के बाद भी नेता जी पहुँच रहे गांव – गांव : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आज तीसरा दिन, आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुँचकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 मई 2022

संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय इन दिनों जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता से सीधे रूबरू हो रहे हैं । इस दौरान संसदीय सचिव चंद्रदेव राय लोगों से उनकी समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निराकरण भी कर रहे हैं । इस जन चौपाल भेंट मुलाकात में सबसे बड़ी बात यह है कि तमाम अधिकारियों के साथ भीषण गर्मी में संसदीय सचिव गांव – गांव पहुंचकर प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुन रहे हैं और तुरंत अधिकारियों को उस समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दे रहे हैं ।

 

 

 

अभी बिलाईगढ़ विधानसभा के साथ पूरे जिले में लगभग 45 डिग्री का तापमान है । ऐसे तपती धूप और भीषण गर्मी में अपने चुने हुए विधायक को अपने बीच पाकर लोग काफी प्रचलित है । लोगों का कहना है कि विधायक चाहे तो एयर कंडीशनर रूम में बैठकर अपना समय बिता सकते हैं लेकिन इस भीषण गर्मी होने के बावजूद हमारे बीच आकर हमारी समस्याओं को सुन रहे हैं वह बड़ी और अच्छी बात है । लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने का सही उदाहरण हमारे विधायक दे रहे हैं ।

चंद्रदेव राय ने लोगों से अपील की है कि भाइयों और बहनों, दोस्तों; जय जोहार -जय छत्तीसगढ़
भेंट- मुलाकात, जन चौपाल की तीसरे दिन की शुरुआत आज ग्राम खपरीडीह ग्राम अम्लीडीह ( गिधौरी) कर रहा हूं । इस भीषण गर्मी और लू की तपिश में भी आम जनता की उत्साह, आंखों में चमक- चेहरे में रौनक और दिल में खुशी जन- चौपाल की कहानी बयां कर रही है, भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत, उनका प्रचार-प्रसार और विकास की सफर में .. इस गांव चलो अभियान में तुंहर -विधायक तुंहर- द्वार, जन-जन पहुंच रहा हूं
आओ मिलकर करेंगे समस्या का समाधान, संवाद, सुख- दुख की बातें .. मेल मुलाकातें ।

Share
पढ़ें   केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने लोरमी में श्री राम कथा के समापन पर 11 लाख की घोषणा : झारखंड में भाजपा की जीत का भरोसा और धान खरीदी पर किसानों को दिलाया विश्वास