26 Apr 2025, Sat 2:42:02 PM
Breaking

श्रीराम का टॉप टेन की सूची में आया नाम, बलरामपुर जिले के साथ प्रदेश में किया नाम रौशन, पिता किराना के हैं व्यापारी

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 14मई 2022

छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बलरामपुर से रामचंद्रपुर विकासखंड के श्रीराम गुप्ता ने 10वीं टॉप टेन में जगह बनाई है।

बता दें कि श्री राम गुप्ता ने 96.83% अंक प्राप्त कर दसवें नंबर पर आकर न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। वही श्रीराम की कामयाबी से पूरे परिवार में जिले में खुशी का माहौल है। वहीं श्रीराम ने बताया कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहते हैं । श्रीराम के पिता राजेश गुप्ता पेशे से किराना व्यापारी है।

 

Share
पढ़ें   CG के मुंगेली में पति-पत्नी की "बंटी और बबली" जोड़ी ने सिंडिकेट बनाकर की 15 लाख की ठगी : पुलिस ने तीन आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार, नकद और बैंक खातों से 8 लाख से अधिक राशि बरामद

 

 

 

 

 

You Missed