प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 मई 2022
संसदीय सचिव विधायक कसडोल शकुन्तला साहू जी एवं कसडोल विधानसभा के किसानों ने महानदी राजीव व्यापवर्तन योजना (समोदा डायवर्शन नहर) पर निर्माण 26067.74 करोड़ रुपये (दो सौ साठ करोड़ सड़सठ लाख चौहत्तर हज़ार रुपये)के बहुप्रतीक्षित परियोजना के निर्माण को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया है । इस योजना का निर्माण निस्तारी ,पेयजल, भू जल संवर्धन एवं कृषकों द्वारा स्वयं के साधन से 28000 हेक्टेयर खरीफ़ में सिंचाई हेतु प्रस्तावित है,
राजीव ब्यापवर्तन (समोदा डायवर्शन नहर) निर्माण की स्वीकृति हुवी है ,जो ग्राम वासियो की दशकों से चली आ रही मांग को शकुन्तला साहू ने प्रमुख महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से लिया व विशेष पहल करके स्वीकृति दिलाई है । इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि शकुन्तला का मेहनत का प्रतिफल है इस योजना के रुके हुवे कार्य के संबंध में विधानसभा में अपनी बात रखी थी और लगातार इस परियोजना को पूरा करने के लिए मुझे याद दिलाती रही । इस परियोजना को जल्द पूरा करायेंगे और आपके पलारी और लवन अंचल के किसानों तक पानी पहुचायेंगे।
धन्यवाद ज्ञापित करने विधायक के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं किसानों में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष पलारी खिलेंद्र वर्मा , किसान नेता सुकालू राम यदु , प्रवीण धुरंधर जनपद सदस्य ,अनुराग पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी प्रताप डाहरिया वरिष्ठ नेता ,रघुनंदन लाल वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, नरेंद्र वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन ,मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन ,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत खैदा एवं वरिष्ठ नेता, किसान नेता कुशल चंद्रवंशी ,रतिराम साहू ,ईश्वर चंद्रवंशी ,खिलावन साहू ,तरुण चंद्राकर ,टेकराम साहू ,अभिषेक पांडे, बनवारी बार्वे ,शशिकांत वर्मा ,कृष्णा साहू , विशेसर वर्मा महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी, रूद्र शंकर वर्मा ,रामेश्वर साहू, निलेश कश्यप , अछोली सरपंच सुनील जलहरे ,मनोज बंजारे , विनोद अनंत एवं क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।