टॉपर का सम्मान : कसडोल की भावना ने 10वीं की मेरिट सूची में बनाई जगह, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने घर पहुँचकर किया भावना को सम्मानित

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 मई 2022

दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक की भावना साहू को आठवां स्थान हासिल होने पर छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने उनके निवास पहुंचकर बधाई शुभकामनाएं दी। सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की छात्रा भावना साहू ने दसवीं बोर्ड में 97.17% प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर छत्तीसगढ़ में आठवें स्थान पर रही। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने इसे जिले का गौरव बताते हुए उन्हें बधाई शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही विधायक ने दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ कामयाबी हासिल करने वाले बलौदा बाजार जिले के सभी विद्यार्थियों को बधाई शुभकामनाएं दी।

 

 

 

भावना साहू के इस उपलब्धि पर उनके माता वर्षा साहू,पिता – रामेश्वर साहू एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ,विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, कमलेश कुमार साहू, पार्षद रामखिलावन डहरिया ,विकास यादव, सेवती कैवर्त्य, ललिता यादव,सहोद्रा बाई, कमला दीदी, सुमित्रा साहू, राजेश निषाद, धीरबाई यादव,प्रशांत जायसवाल एवं शिक्षकगण सहित नगरवासियों ने भी खुशी जताते हुए बधाई दिए।

Share
पढ़ें   CM के साथ बच्चों की सेल्फी : CM भूपेश बघेल ने बच्चों के साथ बिताया वक्त, हैलीपेड पर बच्चों को देखकर पास बुलाया, खिंचवाई सेल्फी