17 Apr 2025, Thu 11:28:04 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 यात्रियों को किया गया सिम्स रेफर, बस चालक मौके से फरार

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 18 मई 2022

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से यात्री बस हादसे का शिकार हुई है । दरअसल,प्रयागराज से बिलासपुर आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए रतनपुर अस्पताल भेजा गया। वहीं 3 लोगों को सिम्स रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के चपोरा मुड़ानार के पास हुआ है।

 


इस हादसे में नरेश बस CG 27 K 9616 अनियंत्रित होकर चपोरा के मुड़ानार के पास पलटी है। जिसमें 9 यात्री घायल बताए जा रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच। और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रतनपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का चालक बहुत तेजी से बस चला रहा था। कई बार धीरे चलने को कहा गया फिर भी तेज चलता रहा, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वही हादसे से के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

Share
पढ़ें   राजभवन में लटके आरक्षण बिल पर CM Bhupesh Baghel का बड़ा बयान, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर CM ने कहा - ' राज्यपाल को क्या इतना अधिकार है की प्रदेश के नौजवानों का जीवन खतरे में डाल दें? और भविष्य अंधकार में'

 

 

 

 

 

You Missed