कार्य विस्तार योजना : देवरीकला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर जाना हाल – चाल, अपने विधायकी के पांच साल के विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों से की चर्चा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

प्रमोद मिश्रा

कसडोल, 19 मई 2022

कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के  तहत समयदानी कार्यकर्ता के रूप में देवरीकला पहुंच कर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर हाल चाल जाना एवं आत्मीयता पूर्वक चर्चा किए। गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने पांच वर्ष सहित डॉ रमन सिंह के 15 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को गिनाए साथ ही केंद्र के भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार के योजनाओं का जिक्र करते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने का आहवान किया। वहीं राज्य के वर्तमान कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के नाकामियों से अवगत कराया। अग्रवाल ने ग्रामीणों को याद दिलाते हुए कहा कि पहले धान बेचकर जितने रुपए किसान पाते थे, वर्तमान में कम रुपए किसानों को मिल रहा है। जबकि धान का कीमत बढ़ाया है तो अधिक रुपये मिलना था। इसका कारण है कि जितना दाम बढ़ाया है उससे अधिक रकबा काट दिया गया है।

 

 

गौरीशंकर अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के साढ़े तीन साल के कार्य काल में विकास के सारे काम ठप्प हो गया है। राज्य सरकार कागजों में सिर्फ योजना बना रही है वास्तविक में विकास जीरो है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को कर्ज में डुबो रही है।तो रुपये कहा जा रहा है, विचार करने वाली बात है। वर्तमान में जितने विकास कार्य चल रहे हैं वे सब केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार की योजना के तहत सम्भव हो रहा है।उसी को भूपेश बघेल अपना बताकर अपना पीठ थपथपाने में लगा है।हम अभी से संकल्प लें कि ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले समय में उखाड़ कर फेंकना है और विकास करने वाली भाजपा की सरकार बनाना है।
ग्रामीणों से मुलाकात के समय मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल,प्रदेश मंत्री(महिला मोर्चा), श्यामबाई साहू, जिला मंत्री राजकुमार साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, मछवारा प्रकोष्ठ जिला संयोजक भीखम प्रसाद कैवर्त्य, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा थवाईत, महामंत्री अनुराधा कर्ष, मंडल मंत्री अनिल श्रीवास, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त्य,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेश्वर साहू, कार्यालय प्रभारी शनि यादव, विद्याचरण चंद्राकर, समयदानी कार्यकर्ता दिलीप बांधे, दुर्गेश बाजपेयी, गोविंद घृतलहरे, मंडल मंत्री सुश्री कमल कैवर्त्य कृष्ण कुमार कश्यप, फागु लाल कैवर्त्य सरपंच श्रीमती कांता बाई पैकरा, सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल पैकरा, सचिव कमल दास मानिकपुरी, उपसरपंच श्रीमती महावीर पैकरा,बाबूलाल कैवर्त्य, रामाधार कैवर्त्य, पुरुषोत्तम कैवर्त्य, बालाराम केंवट, कुमारदास वैष्णव अजय कुमार यादव, नैनसिंग यादव, हरदयाल सिंह पैकरा, पंचराम केंवट, आनंद सिंह पैकरा, महेतरु पैकरा, साहेब लाल पैकरा, राजकुमार यदु, डुगेश्वर दास वैष्णव,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   CG VIDEO ब्रेकिंग : राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना, रायपुर सिटी SP के ऑफिस से कुछ दूरी पर घटी घटना, देखें वीडियो