सफीकउल की मौत के बाद हंगामा : गुस्साई भीड़ ने थाने में लगाई आग, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण माहौल

CRIME Exclusive Latest बड़ी ख़बर

■ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

नेशनल डेस्क

 

 

 

असम, 23 मई 2022

असम में उस वक्त हंगामा मच गया जब सफीकउल की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने थाने में ही आग लगा दी । असम के नौगांव जिले में भीड़ ने एक पुलिस थाने को फूंक दिया । देखते ही देखते पूरा थाना धू-धू कर जलने लगा । थाने की पुलिस पर आरोप था कि उन्होंने पुलिस कस्टडी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी है । इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा काटा । दरअसल नौगांव जिले के बटाद्रबा गांव में एक सफीकुल नामके आदमी को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में रखा था, जिसको छोड़ने के लिए पुलिस ने उसके परिजनों से रिश्वत के तौर पर कुछ पैसे मांगे(ऐसा आरोप है) और जब घर वाले पैसे नहीं दे पाए तो पता चला पुलिस कस्टडी में सफीकउल की मौत हो गई जिसके बाद सफीकुल के घरवालों ने थाने का घेराव किया और गांववालों की मदद से थाने में आग लगा दी ।

इस घटना की सूचना मिलते ही नौगांव के पुलिस अधीक्षक लीना डोले के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और अनियंत्रित हो रही भीड़ को अपने नियंत्रण में कर लिया । इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।

वहीं असम की नौगांव एसपी लीना डोले ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम थाने के पुलिस वालों पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं । इसके अलावा इस थाने पर हमला करने वालों में से हमने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं ।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग न्यायधानी : बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को रौंदा, 1 महिला की मौके पर हुई मौत, तो 8 महिलाएं हुई घायल