कटगी में चोरी : चोरी के 12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, CCTV फुटेज के बावजूद आरोपी तक नहीं पहुँच पाई पुलिस

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

कटगी, 23 मई 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत कटगी के शराब दुकान में हुए चोरी का मामला अब तक सुलझा नहीं है । चोरी की घटना को 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली ही है । घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ तो आरोपी पकड़ में नहीं आये, हां लेकिन इस दौरान कटगी में चोरी की दूसरी घटना जरूर हो गई । ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर चोरों को पकड़ने में पुलिस को कब सफलता मिलेगी? आपको बताते चले कि 11 मई की रात को लगभग 2 बजे चोरों ने विदेशी मदिरा दुकान से लगभग 80 हज़ार की शराब पार कर दी थी । इस घटना के ठीक 6 दिन बाद एक बार फिर कटगी के सरकारी विद्यालय से चोरों ने 51 हज़ार कीमत की कंप्यूटर सेट को पार कर दिया था । इन दोनों चोरियों के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।

 

 

 

कटगी के चोरियों का क्यों नहीं हो पाता खुलासा?

गांव में आम चर्चा का विषय है कि कटगी के चोरियों का खुलासा आखिर क्यों नहीं हो पाता? कटगी में अब तक चोरी के अनेकोनेक घटना घटित हो चुकी है लेकिन कई मामले ऐसे रहे हैं जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है । ऐसे में ग्रामवासी अब यहीं कहने लगे हैं कि बाकी चोरियों के तरह इस चोरी का भी खुलासा होगा लगता नहीं ।

पुलिस को ग्रामवासियों का विश्वास जीतना जरूरी

पढ़ें   ग्रामीणों ने जनदर्शन में की CM से शिकायत, तुरंत हुई कार्रवाई : सेजबहार में सरकारी जमीन से हटाया गया बेजा कब्जा, पक्के निर्माण और तार फेंसिग घेरा भी तोड़ा, ग्रामीणों ने कहा - 'वाह CM सर!, ऐसे होते हैं संवेदनशील मुख्यमंत्री'

जैसे-जैसे चोरी की घटना को घटे दिन बढ़ता जा रहा है, ठीक वैसे ही लोगों की उम्मीद कम होने लगी है कि चोरी के आरोपी पकड़ में भी आएंगे । ऐसे में पुलिस की टीम का स्थानीय रहवासियों का विश्वास जीतना बड़ी चुनौती है । अगर चोरी के आरोपियों को पुलिस ने जल्दी नहीं पकड़ा,तो शायद यह विश्वास जीत पाने में पुलिस सफल नहीं हो पाएगी ।

 

Share