छत्तीसगढ़ी में ली उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शपथ : अरुण साव ने शपथ लेते कहा – ‘मैं अरुण साव विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होए हावव….’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 दिसंबर 2023

भाजपा सरकार बनने के पश्चात आज छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र हुआ। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने शपथ लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ शासन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधानसभा सदस्य होने की शपथ ली।

 

 

छत्तीसगढ़िया लाल पटका सिर में बांध कर व गले में लटका कर अरुण साव ने शपथ लेते हुए कहा ‘मैं अरुण साव विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होए हावव

ईश्वर के सपथ लेवत हव कि विधि ले स्थापित भारत के संविधान मा सही श्रध्दा अऊ निष्ठा रखिहव।’

जय छत्तीसगढ़। जय श्री राम।🚩🙏

विधानसभा में शपथ लेते हुए अरुण साव ने प्रदेश की जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने राज्य की बागडोर सही हाथों में सौंपा है। बीते पांच वर्षों में दिखावे के छत्तीसगढ़ियावाद फैला कर छत्तीसगढ़ को लूटने का जो काम कांग्रेस ने किया है।

साव ने आज शपथ के माध्यम से यह बताने का भी प्रयास किया है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता,संस्कृति के संवर्धन के साथ छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास पहली प्राथमिकता होगी।

 

Share
पढ़ें   CM की बड़ी घोषणाएं : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने CM का जताया आभार, तो CM ने भी मंच से की बड़ी घोषणाएं, महिला स्वसहायता समूहों को अब 6 लाख रुपए तक मिलेगा ऋण