अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी को पाठ्य पुस्तक का हिस्सा बनाए जाने की मांग

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 दिसंबर 2023|बीजेपी नेता छगन लाल मुंदड़ा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न छत्तीसगढ़ के निर्माता स्व: अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी को पाठ्य पुस्तक का हिस्सा बनाए जाने की मांग की है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का विस्तार से जिक्र हो. साथ ही राज्य निर्माता के रूप में उनका चित्र सभी सरकारी कार्यालयों में लगाना अनिवार्य किया जाए. उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि सभी मांगो को जल्द पूरा किया जाएगा.

 

 

 

Share
पढ़ें   राजस्थान में क्या होगा CM का बदलाव? : सचिन पायलट ने की राहुल और प्रियंका से मुलाकात, पंजाब के बाद राजस्थान में भी बदलाव के कयास, राजस्थान में कई मंत्रियों की भी जा सकती है कुर्सी