13 Apr 2025, Sun 5:02:03 AM
Breaking

राज्य सरकार ने बीएमओ और खाद्य अधिकारी का किया तबादला, देखें आदेश

प्रमोद मिश्रा

जशपुर, 20 दिसंबर 2023। सीएम साय के गृहग्राम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम साय के गृह ग्राम कांसाबेल की BMO संध्या रानी को उनके पद से हटा दिया गया है। संध्या रानी की जगह सिलबेस्टर तिर्की को BMO का प्रभार दिया गया है। इतना ही नहीं फरसाबहार खाद्य अधिकारी अलाउद्दीन खान को भी उनके पद से हटाया गया है।

अलाउद्दीन खान की जगह हेमप्रकाश भारद्वाज को खाद्य अधिकारी का पद दिया गया है। जिला कलेक्टर रवि मित्तल ने दोनों अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश जारी किया है।

 

Share
पढ़ें   CM ऐसे भी! : जब छोटे कद के बल्दू नरेटी ने जताई CM के साथ फोटो खिचाने की इच्छा, तो CM ने तत्काल अपने पास बुलाकर लिया बल्दू के साथ फ़ोटो

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed