प्रमोद मिश्रा
कटगी/रायपुर, 24 मई 2022
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । पिछले दिनों कसडोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटगी में दो बड़ी चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था । अब कटगी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में बसे बैजनाथ गांव में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बैजनाथ में भूपेंद्र खूंटे के घर से टीवी, बर्तन, किराना सामान के साथ अलमारी में रखे सामान को भी चोरों ने पार कर दिया है । लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र वासियों में डर का माहौल है । क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर ऐसी चोरी होती रही, तो आखिर वह कैसे अपना व्यवसाय करेंगे । खबर लिखे जाने तक खूंटे परिवार ने थाने में सूचना नहीं दी थी ।
इस बीच आपको बता दें कि कटगी में 11 मई की रात को 80 हज़ार की शराब की चोरी विदेशी शराब दुकान से हुई थी, उसके ठीक 1 सप्ताह के भीतर ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी में भी 51 हज़ार का कंप्यूटर सेट चोरों ने पार कर दिया था । अब घटना को एक सप्ताह का वक्त भी बीता नहीं है कि फिर से कटगी से लगे बैजनाथ में चोरों ने चोरी घटना का अंजाम दिया है । ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं । सवाल यह भी है कि आखिर क्यों चोरों का पुलिस का खौफ नहीं देख पा रहा है? क्या ऐसे ही चोरी होती रहेंगी और पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी? अब देखना होगा कि कब इन चोरियों का खुलासा हो पाता है या फिर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ते ही जाती है ।
क्षेत्र में जोर शोर से चल रहा है अवैध महुआ शराब का कारोबार
कसडोल थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब का कारोबार चल रहा है । पुलिस की नाक के नीचे हर गांवों में प्रत्येक गली में आपको महुआ की शराब उपलब्ध हो जाएगी । लेकिन, ताज्जुब की बात है कि पुलिस की एक्का – दुक्का कार्रवाई देखने को ही मिलती है और शराब के बड़े जखीरा तक पुलिस पहुंच नहीं पाती है । ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जब ग्राम वासियों के साथ क्षेत्रवासियों को यह जानकारी है कि शराब की खेप कहां से आ रही है । फिर, आखिर पुलिस को यह क्यों पता नहीं चल पा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब हर रोज प्रत्येक गांव में शराब कोचिये कैसे सप्लाई कर रहे हैं? एक तरफ सरकार शराबबंदी की बात करती है लेकिन वही कसडोल थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों में शराब प्रत्येक गली में ही उपलब्ध हो जा रही है ।