कसडोल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : चोरी के चार वारदातों को अंजाम देने वाले पुलिस गिरफ्त में, कबाड़ी बीनने का काम कर करते थे रेकी

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

■ पुलिस की अपील, गांव में संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों के बेवजह घूमने की जानकारी होने पर पुलिस को दें इसकी सूचना

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 29 मई 2022

 

 

 

कसडोल थाना के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । दरअसल, चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। क्षेत्र में चोरों द्वारा ऐसे मकानों को निशाना बनाया जाता था, जिनके मकान मालिक किसी कार्य से बाहर हो अथवा वह स्थान सुनसान हो। इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को रोकना एवं चोरों की धरपकड़ पुलिस के लिए भी एक चुनौती सा बन गया था। इन सभी प्रकरणों में ग्राम वासियों से पूछताछ, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी एवं घटनाओं की प्रवृत्ति का सूक्ष्म आकलन करने पर यह सभी चोरियां किसी आदतन गिरोह द्वारा करना प्रतीत हो रहा था।

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में  पीतांबर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी एवं थाना कसडोल पुलिस की टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कबाड़ बीनने का काम कर करते थे घरों का रेकी

ये दोनों आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में कबाड़ी बीनने का काम करते थे तथा इस दौरान गांव में सूने मकान का पता तलाश करते थे। सूने मकान तथा इसके आसपास पूरे क्षेत्र की रेकी कर चोरी के लिए मकान का चिन्हाकन करते थे। तत्पश्चात मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। क्षेत्र मे कबाड़ी बीनने का काम करते रहने से लोगों का इन आरोपियों की ओर ध्यान भी नहीं जाता था। दोनों आरोपियों से टीवी, बर्तन सहित लगभग ₹60,000 का चोरी का सामान बरामद किया गया है । आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

पढ़ें   विस चुनाव: मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

इन आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ पर इनके द्वारा क्षेत्र में निम्नलिखित कुल 04 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है
01. अपराध क्र. 149/2022 धारा 457, 511 भादवि, कसडोल नगर स्थित ट्रेजरी कार्यालय में चोरी का प्रयास।
02. अपराध क्र. 244/2022 धारा 457,380 भादवि। ग्राम गोरधा में 06 कट्टा चावल की चोरी।
03. अपराध क्र. 310/2022 धारा 457,380 भादवि। ग्राम मोहतरा में सोने की 02 माला एवं नकदी रकम की चोरी।
04. अपराध क्र. 378/2022 धारा 457,380 भादवि। ग्राम बैजनाथ में सैमसंग कंपनी का टीवी, बर्तन एवं नकदी रकम की चोरी।

आरोपियों के नाम
01. अजय देवार पिता संतोष देवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गोधना थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा
02. मुकेश देवार पिता भुरू देवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छरछेद थाना कसडोल

Share