रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : ग्राम कुर्रा में मारपीट कर नगदी रकम लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, घटना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 मई 2022

थाना गोबरा नवापारा के ग्राम कुर्रा में मारपीट कर नगद रकम लूट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में रायपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी नवीन साहू ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम आमापाली थाना बसना जिला महासमुंद में रहता है तथा खेती किसानी का काम करता है। प्रार्थी का हारवेस्टर हैं कि हारवेस्टर का काम धान कटाई हेतु जिला धमतरी के ग्राम बेलौदी में चल रहा हैं। प्रार्थी दिनांक 28.05.2022 को धान कटाई का पैसा लाने ग्राम बेलौदी जिला धमतरी गया था कि धान कटाई का पैसा लेकर अपने पल्सर मोटर सायकल पल्सर से आ रहा था कि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम कुर्रा के जैतखंभ मंदिर के पास प्रार्थी के पीछे से 02 व्यक्ति एक मोटर सायकल में आये तथा प्रार्थी के गाल में हाथ से मारे जिससे उसका मोटर सायकल लडखड़ा गया तथा दोनों व्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल का चाबी निकाले और अपने काला रंग के प्लेटिना मोटर सायकल में प्रार्थी को बैठाकर रोड के किनारे पानी टंकी के पास ले गये और हाथ मुक्का से मारपीट कर फोन कर अपने अन्य 02 साथियों को बुलाकर मारपीट करते हुए प्रार्थी के पास रखें नगदी रकम 90,000/- रूपये तथा 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 235/22 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र कुमार चंद्राकर, प्रभारी एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट एवं थाना प्रभारी गोबरानवापारा को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोबरानवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रार्थी से आरोपियों के हुलियों एवं उनके द्वारा उपयोग किये गये वाहनों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किये वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किये दोपहिया वाहन स्वामी की पहचान ग्राम कुर्रा गोबरानवापारा निवासी घनश्याम साहू के रूप में की गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घनश्याम साहू की पतासाजी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर घनश्याम साहू द्वारा अपने साथी हीरू राम नागरची, पुण्यवीर साहू एवं खिलेश्वर घृतलहरे के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें   नारायण सेवा संस्थान का विशाल आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर मे शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कहा - दिव्यांगों को शारीरिक और सामाजिक सशक्त बनाने का संस्थान के प्रयास अनुकरणीय

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 85,500/- रूपये, 01 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. घनश्याम साहू पिता राजू साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर।

02. हीरू राम नागरची पिता प्रकाश कुमार नागरची उम्र 18 साल निवासी महामाया पारा ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर।

03. पुण्यवीर साहू पिता अम्बर साहू उम्र 18 साल निवासी गौठान पारा ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर।

04. खिलेश्वर धृतलहरे पिता बाबूलाल घृतलहरे उम्र 21 साल निवासी सतनामी पारा ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर।

*कार्यवाही में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी गोबरानवापारा, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, उपनिरीक्षक अमित कश्यप, आर. तुकेश निषाद, थाना गोबरानवापारा से सउनि. मीलू राम साहू, प्र.आर. कोमल वर्मा, आर. रामाधार साहू एवं सैनिक भेखराम निर्मलकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Share