वनांचल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक : क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वनांचल ग्राम ‘बार’ में बैठक, समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करेंगे ग्रामीण

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बार, 29 मई 2022

ग्राम पंचायत बार मे वनांचल के सभी ग्रामों का क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में क्षेत्र के बिजली सड़क और नेटवर्क और सामुदायिक वन अधिकार पत्र के सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया । इसके मांग हेतु शीघ्र ही कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा ।आजादी के बाद भी वनांचल में बिजली सड़क के समस्याओं को लेकर वन ग्रामों के लोगो द्वारा आये दिन बैठक लिया जाता है लेकिन इस बार ग्रामीण अलग ही मूड में है । क्षेत्र के लोग इस बार बिलाईगढ़ विधानसभा में कही भी मुख्यमंत्री के जन चौपाल भेंट मुलाकात लगता है उसमें इस बात को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर अपनी समस्याओं को अवगत कराने के लिये मन बना लिये है । क्षेत्र में और भी कई अन्य समस्याएं है जिसके बारे में गम्भीर चर्चा बैठक में किया गया ।

 

 

 

इस मौके पर कार्यवाहक जनपद अध्यक्ष रामचरण यादव, जनपद सदस्य खेमराज ठाकुर,ईश्वरी भीखम ठाकुर, सरपंच अमर्ध्वज यादव,राजकुमार दीवान कल्पना सम्पत ठाकुर,पुष्पा ठाकुर, ममता टण्डन ,भूपेंद्र बारीक,अनिरुद्ध दीवान ,शोभाराम,पूर्व जनपदसदस्य दिनेश ठाकुर ,प्रदीप कुमार प्रधान,गोलु ठाकुर,संजू ठाकुर,संतोषठाकुर,तेजकुमार ठाकुर,महेंद्र ठाकुर धरम रात्रे लोकनाथ रात्रे मन्नू बैगा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   यूज्ड वॉटर तथा सेप्टेज मैनेजमेंट में छत्तीसगढ़ बनेगा देश में अग्रणी राज्य: मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया