CG, साप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली : आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोग झुलसे, 3 की मौत, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बेहद ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई, जहां सप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की झुलसने की खबर सामने आ रही है, वहीं हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है । हादसा बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गांव के बजारडांड की है। घटना रविवार के शाम करीब 4.45 की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त बिजली गिरी, उस वक्त सप्ताहिक हाट लगा था। बिजली गिरने के बाद अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते 25 से 30 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

 

 

सूत्रों के अनुसार फिलहाल आधा दर्जन घायल अब भी बेहोश हैं जिन्हे अब तक होश नहीं आया है। वहीं कुछ लोगों को होश आ गया है। ईलाज के लिए उन्हें शंकरगढ़ की ओर रवाना किए जाने की खबर है। उल्लेखनीय है कि बुर्जुडीह गाँव शंकरगढ़ कुसमी से लगा हुआ है तत्काल चिकित्सा सुविधा की दृष्टि से उन्हें शंकरगढ़ संजीवनी 108 की टीम के द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए आने की खबर है।

Share
पढ़ें   भेंट - मुलाकात : CM भूपेश बघेल ने कोंटा विधानसभा से की दूसरे चरण की शुरुआत, श्री राम लिंगेश्वर मंदिर पहुँचकर किया दर्शन