5 Apr 2025, Sat 9:35:58 PM
Breaking

रायपुर विकास योजना का प्रारूप तैयार करने राजधानी में कार्यशाला 31 मई को, मंत्री मो. अकबर की अध्यक्षता में होगी बैठक

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 मई 2022

नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा रायपुर विकास योजना (पुर्नविलोकित) 2031 कर का प्रारूत तैयार किया जा रहा है। इस तारतम्य में आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में 31 मई को दोपहर 1 बजे से राजधानी के कन्वेशन हॉल न्यू सर्किट हाऊस में कार्यशाला आयोजित की गई है।

 

गौरतलब है कि रायपुर शहर की बढ़ती हुई आबादी एवं राजधानी के स्वरूप को विकसित किये जाने हेतु तैयार की जाने वाली विकास योजना में जन-भागीदारी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं शहर के विभिन्न संगठनों से सुझाव आमंत्रित किए जाने हेतु यह कार्यशाला आयोजित की गई है।

नगर तथा ग्राम निवेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भावी विकास को ध्यान में रखते हुए रायपुर निवेश क्षेत्र अंतर्गत सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि डॉ. शिवकुमार डहरिया, सुनील सोनी, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, धनेन्द्र साहू, एजाज ढेबर, नंदलाल देवांगन, सुभाष धुप्पड़, श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, आर.पी. मंडल एवं विभिन्न संगठनों चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ऑफ टाऊन प्लानर्स, इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया बिल्डिंग कॉग्रेस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्टस, प्रैक्टिसिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन, कॅनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रायपुर विकास प्राधिकरण, छ.ग. गृह निर्माण मंडल, छ.ग. स्टेट इंडस्ट्रिल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन से प्रारूप विकास योजना के संबंध में चर्चा एवं रायपुर शहर के नियोजित विकास हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

Share
पढ़ें   Leopard in city: शहर को घर बना चुका तेंदुआ, इस बार फिल्टर प्लांट के समीप तेंदुआ, वन विभाग का अमला मुस्तैद

 

 

 

 

 

You Missed