प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 सितंबर 2022
आज के समय में सरकारी नौकरी पाना मतलब सागर से मोती लाने जैसे हो गया है । लेकिन, बावजूद इसके जब युवाओं को बिना कोई मेहनत किये जब सरकारी नौकरी मिलता दिखता है, तो युवक और उसके घरवाले बिना कोई ख़र्च किये किसी व्यक्ति को लाखों रुपये दे देते है, फिर बाद में उसी पैसे की वापसी के लिए बार-बार चक्कर लगाते हैं । लेकिन, न तो पैसा मिल पाता है और न ही नौकरी । कुछ ऐसा ही मामला सामने आया हैं बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना से जहां खैरा निवासी आरोपी बृजलाल साहू ने दो लोगों की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 90 हज़ार की ठगी की है । आरोपी पर आरोप है की रेलवे और वन विभाग में नौकरी लगाने में नाम पर उसने दो युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया और पैसे का बंदरबाट किया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुनेश्वर प्रसाद साहू निवासी चंडी पारा कसडोल द्वारा थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी बृजलाल साहू द्वारा वन विभाग एवं रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर कुल ₹5,90,000 लेकर धोखाधड़ी किया है। आरोपी द्वारा सर्वप्रथम दिनांक 18.01.2017 को ₹1,20,000 तथा दिनांक 22.01.2017 को ₹1,20,000 कुल ₹2,40,000 वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लिया तथा इस बाबत फर्जी नियुक्ति पत्र की कॉपी भी दिखाया, किंतु वन विभाग के ऑफिस जाने पर किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं होना बताएं। तत्पश्चात आरोपी बृजलाल साहू द्वारा रेलवे विभाग में नौकरी लगा दूंगा कहकर रेलवे विभाग का नियुक्ति पत्र दिखाकर टाटा नागपुर जमशेदपुर जॉइनिंग के लिए ले गया। रेलवे विभाग जमशेदपुर में जाकर पता चला कि यह नियुक्ति आदेश पूरी तरीके से फर्जी है। बृजलाल साहू द्वारा दुबारा फर्जी नियुक्ति आदेश दिखाकर ठगी किया गया है।
इसी प्रकार आरोपी बृजलाल साहू द्वारा ग्राम कोसमसरा के मेरे मित्र नरोत्तम साहू से भी उसके पुत्र का वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र की कॉपी दिखाते हुए ₹3,50,000 की ठगी किया है। रकम वापस मांगने पर वह आनाकानी करता है तथा कहता है, जो करना है कर लो मैं रकम वापस नहीं करूंगा। इस प्रकार आज दिनांक तक पैसा वापस नहीं किया है। कि उक्त रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 796/2022 धारा 420,468 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में आरोपी बृजलाल साहू पिता डहरूराम निवासी ग्राम खैरा (क) थाना कसडोल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें उसने प्रार्थीगणों से शासकीय विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग कुल ₹5,90,000 की राशि ठगी कर लेना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।