‘भूलन द मेज’ देखने जाएंगे CM : CM भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं के साथ थोड़ी देर में देखेंगे ‘भूलन द मेज’, मनोज वर्मा निर्देशित फिल्म की हो रही काफी चर्चा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 जून 2022

छत्तीसगढ़ के निर्माता – निर्देश मनोज वर्मा की फ़िल्म ‘भूलन द मेज’ को देखने आज सीएम भूपेश बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे । फ़िल्म ने 67वीं राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड्स में स्थानीय भाषा की अच्छी फ़िल्म का पुरस्कार अपने नाम किया था । फ़िल्म की चर्चा काफी हो रही है । जो भी इस फ़िल्म को देख रहा है, सभी फ़िल्म की तारीफ कर रहे हैं । कल ही सीएम भूपेश बघेल ने ‘भूलन द मेज’ के कलाकारों से मुलाकात की है ।

 

 

 

भूलन द मेज की टीम के साथ मिलते सीएम

निर्देशक मनोज वर्मा की यह छत्तीसगढ़ी फिल्म, प्रख्यात साहित्यकार संजीव बख्शी के उपन्यास ‘भूलन कांदा’ पर आधारित है। पिछले साल इस फिल्म ने क्षेत्रीय भाषा की श्रेणी में बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। नई फिल्म नीति लागू होने के बाद सरकार ने इस फिल्म को एक करोड़ रुपए का अनुदान भी जारी किया है।

Bhulan The Maze Review : क्यों देखें ‘भूलन द मेज’? क्यों है फिल्म की इतनी चर्चा? पढ़ें फिल्म का रिव्यू

Bhulan The Maze Review : क्यों देखें ‘भूलन द मेज’? क्यों है फिल्म की इतनी चर्चा? पढ़ें फिल्म का रिव्यू

क्षेत्रीय भाषा और मुख्य धारा की फिल्म नहीं होने की बात कहकर शुरुआत में भूलन द मेज को स्क्रीन नहीं मिल रही थी। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद इसे देश भर में 100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। पीपली लाइव में नत्था का अमर किरदार निभा चुके ओंकारदास मानिकपुरी इस फिल्म में लीड रोल में हैं।

यह फिल्म मौजूदा न्याय व्यवस्था की विडंबना पर केंद्रित है। यह यहां के जंगलों में उगने वाली एक कंद “भूलन कांदा’ की तरह है। कहा जाता है कि भूलन कांदा पर पैर पड़ गया तो आदमी रास्ता भूल जाता है। वह आदमी सही रास्ता तब तक नहीं पाता जब तक उसे दूसरा व्यक्ति छूकर न जगा दे ।

पढ़ें   CM भूपेश ने लिखा PM को पत्र, व्यापारियों और नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर की मांग, जरूरी दुकानों को खोलने की दी जाय अनुमति

फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कलाकारों ने भी अपने कलाकारी का लोहा मनवाया है । प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपने आवाज से फ़िल्म में चार चांद लगाया है । आपको बता दे कि शाम 6 बजे मैग्नेटो मॉल रायपुर में सीएम कार्यकर्तओं साथ फ़िल्म देखने जाएंगे ।

Share