13 Apr 2025, Sun
Breaking

SECL : जरूरतमंद बच्चों के होठों में आई मुस्कान, श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा मातृ छाया में किया गया जरूरतमंदों को सामान वितरित

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 01 जून 2022

बचपन को संवारना है, बचपन को बचाना है। बचपन को मातृत्व प्रदान करने वाली संस्था मातृछाया में समाज कल्याण और बाल कल्याण की भावना के साथ जरूरतमंदों के होटों में मुस्कान लाने के लिए श्रद्धा महिला मण्डल की माननीय अध्यक्षा पूनम मिश्रा के मार्गदर्शन में सेवा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01:62022 को किया गया। इस बाल कल्याण कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा संगीता शर्मा, पिंकी प्रसाद, कल्पना चौधरी एवं रीता पाल के कुशल नेतृत्व में मातृ छाया में रहने वाले बच्चों के जरूरत के अनुरूप 14 लेक्टोजन का डिब्बा 6 नग स्टील ड्रम, 4 नग गंजी, 5 लीटर मिल्टन बाल आदि प्रदाय किया गया। सभी बच्चों का कुशलक्षेम पूछकर बचपन की सुरक्षा के लिए संस्था की सराहना करते हुए समय-समय पर मातृछाया में सहयोग करने की बात श्रद्धा महिला मण्डल की माननीय सदस्याओं द्वारा कही गई।

 

 

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा आयोजित समाज कल्याण और बाल कल्याण के इस कार्यक्रम में बबीता गुप्ता, अपर्णा द्विवेदी, कविता दास, शिनी जार्ज, अर्चना टिकास एवं सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।।

Share
पढ़ें   CG में लोकसभा चुनाव में मिली हार का कारण जानेंगे बड़े नेता : कांग्रेस के दिग्गजों के साथ आज नई दिल्ली में बैठक, हार की वजह जानने के बाद संगठन में बदलाव संभव...

 

 

 

 

 

You Missed