9 Apr 2025, Wed
Breaking

इस्तीफा:- सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा….लोगों से मांगा समर्थन

गोपी कृष्ण साहू, 01 जून 2022

Sourav Ganguly Resign: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, इस अवसर पर उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया, इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। गांगुली ने इसके साथ ही आगे के सफर के लिए लोगों का समर्थन मांगा।

लोगों का समर्थन मांगा

 

साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है, मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है, मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे, मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की। आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी, मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा।

Share
पढ़ें   वनमंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में नवा रायपुर में वनोपज समिति की बड़ी बैठक, तेन्दूपत्ता संग्राहकों और बांस उद्योग को लेकर कई अहम निर्णय

 

 

 

 

 

You Missed