प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 जून 2022
वर्ल्ड बायसाइकिल डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा बाइसिकल राइडिंग का आयोजन किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में बाइसिकल राइडर के साथ पर्यटन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । वर्ल्ड बाइसिकल डे के अवसर पर Tirps N Trippers द्वारा बाइसिकल राइडिंग का आयोजन तेलीबांधा से वीआईपी रोड फुंडहर होते हुए Hotel Grand Imperia तक किया गया। इस आयोजन मे छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड Co-sponsor के रूप शामिल हुआ। इस आयोजन में 200 से भी ज्यादा राइडर्स द्वारा भाग लिया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू, उपमहाप्रबंधक श्रीरंग शरद पाठक एवं राकेश मिश्रा, पर्यटन अधिकारी द्वारा राइडर्स को फ्लैग ऑफ करके आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक द्वारा भी 7 किलोमीटर की राइड पूरी करके सभी राइडर्स की हौसला अफज़ाई की गयी। टूरिज्म बोर्ड के समस्त अधिकारी, कर्मचारी भी इस अवसर पर शामिल हुए।