प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 जून 2022
छत्तीसगढ़ शासन ने इस वर्ष मानसून के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाले लोगों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए करीब 181 करोड़ 21 लाख रूपये की राशि कलेक्टरों को जारी की गई है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को त्वरित आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टरों को राशि जारी की गई है। रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम में प्रत्येक जिले को 6 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर और राजनांदगांव में प्रत्येक जिले के लिए 7 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि जारी की गई है इसी तरह से बलौदाबाजार और सुकमा जिले में प्रत्येक को बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावितों को सहायता देने लिए 6 करोड़ 57 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। मुंगेली के लिए 5 करोड़ 87 लाख रूपये, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए 5 करोड़ 97 लाख रूपये, बस्तर के लिए 7 करोड़ 27 लाख रूपये, कांकेर के लिए 7 करोड़ 17 लाख रूपये, नारायणपुर के लिए 5 करोड़ 67 लाख रूपये, सरगुजा के लिए 8 करोड़ 32 लाख रूपये, सूरजपुर के लिए 7 करोड़ 27 लाख रूपये, कोरिया के लिए 6 करोड़ 17 लाख रूपये, बलरामपुर के लिए 7 करोड़ 27 लाख रूपये और दुर्ग के लिए 5 करोड़ 97 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।