प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 जून 2022
छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभवित क्षेत्र माने जाने वाले सुकमा जिले में अब विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं । मानव जीवन के लिए मूलभूत सुविधा सड़क, पानी, बिजली के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था भी दिन-ब-दिन बेहतर होती जा रही है । सुकमा जिले से जो नई तस्वीर सामने आई है वह हर दिल को खुशनुमा करने वाली है । प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सुकमा इलाके में डेढ़ दशक के बाद जब एक गांव में सड़क बनने की शुरुआत हुई, तो बच्चे खुशी से झूमने लगे । बच्चे रोड बना रे…. रोड बना रे…. खुदसे गाकर झूमने लगे । यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया में डालकर कहा है कि -:
उत्सव के माहौल में यह बच्चे झूम रहे हैं।
इनके लिए गाँव में सड़क बनना उत्सव से कम नहीं है। सुकमा जिला के करीगुंडम गाँव में नई सड़क बनने की शुरुआत हुई, तो बच्चों के सपने सैर करने लगे। डेढ़ दशकों के कच्चे रास्तों को पीछे छोड़ अब नवा छत्तीसगढ़ तरक्की का रास्ता पकड़ रहा है।