जन्मभूमि में ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी : बीजेपी में जिले के नए अध्यक्ष बनने के बाद आज गृहग्राम पहुँचेंगे जितेंद्र वर्मा, ग्रामीणों ने की ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 जून 2022

दुर्ग जिला भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का आज अपने गृहग्राम झाड़ मोखली में प्रथम आगमन होने होने जा रहा है। उनकी नियुक्ति से ग्रामवासियों में अपार खुशी का माहौल है। ग्रामवासी स्वागत करने और आशिर्वाद देने के लिए बेहद आतुर है। उनके स्वागत के लिए ग्रामवासियों ने बैनर और पोस्टर से पूरे गांव को सजा दिया है। उनके प्रथम गृहग्राम आगमन को लेकर ग्रामवासी बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह पहला अवसर है जब भाजपा ने ग्राम पंचायत झाड़ मोखली के किसी सामान्य कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। ग्रामवासी इस शुभ अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

 

 

 

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके करीबी शुभचिंतक गोकुल वर्मा ,सुरेश वर्मा, अशोक वर्मा ,भारतविशाल वर्मा सुरेश धुरंधर ने बताया कि प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा विगत 26 मई को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेन्द्र वर्मा को भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तब से ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा का नियुक्ति के पश्चात पहली बार 5 जून को 4 बजे प्रथम गृहग्राम झाड़ मोखली आगमन होने जा रहा है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए ग्रामवासियों ने भव्य तैयारी की है। उनके स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है ग्रामवासियों ने। यह पहला मौका है जब संगठन ने एक सामान्य कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि विधानसभा चुनाव भी काफी करीब है। 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होगा।

पढ़ें   जैनो के सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर की पवित्रता बनाए रखने हेतु सांसद एवं कलेक्टर को सकल जैन समाज रायपुर द्वारा सौंपा गया ज्ञापन, सांसद सुनील सोनी द्वारा हर हाल में क्षेत्र की सुरक्षा और पवित्रता बनाए रखने का मिला आश्वासन

जितेंद्र वर्मा की नियुक्ति इसलिए भी काफी हद तक महत्वपूर्ण है क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह विधानसभा पाटन है। मुख्यमंत्री के गढ़ में उनकी तगड़ी घेरेबंदी के लिए जितेंद्र वर्मा को महती जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि जितेंद्र वर्मा के जिला अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, पाटन ही नही समूचे दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है क्योंकि संगठन ने सीधे तौर पर उनकी नियुक्ति की है। उनकी नियुक्ति के पश्चात संगठन में एक स्वस्फूर्त ऊर्जा का संचार हुवा है। जितेन्द्र वर्मा विगत आठ साल से छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव की बड़ी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते आ रहे हैं। इसके पहले संग़ठन ने उन्हें जिला महामंत्री बनाया था जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई है। विधानसभा चुनाव के डेढ़ साल पहले संगठन ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनाकर साफ संकेत दे दिया है कि पार्टी में संघठन सर्वोपरि है पार्टी के प्रति ईमानदारी से समर्पित रहने वाले सक्रिय कार्यकर्ता को बड़ी जवाबदेही सौंपी गई है। उनके स्वागत और आशिर्वाद के साक्षी बनेंगे ग्राम झाड़ मोखली के हजारों ग्रामवासी। इस अवसर पर पाटन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भाजपा समर्थित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच ,जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ सभी ग्रामवासी उपस्थित होकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे।

Share