जिम्मेदार कौन? : लोरमी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की लापरवाही, शव विच्छेदन के लिए भटक रहे परिजन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

नीरज अग्रवाल

लोरमी, 05 जून 2022

मुंगेली जिले के लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरच्यूरी में शव विच्छेदन के लिए आये पीड़ित पक्ष के लोग डॉक्टर के इंतजार में भटक रहे 18 घंटे से। पूरा मामला चिल्फी चौकी अंतर्गत ग्राम डुमरहा का है ,जहाँ वृद्ध व्यक्ति दूसरे गांव जाते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया जिसके बाद वृद्ध व्यक्ति तीरथा राम की मौके पर मौत हो गया, जिसके सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गए तथा शव पोस्टमार्टम के लिए लोरमी सीएससी भेज दिया गया । लेकिन, यहां आलम यह हुआ कि बीते शाम से आय परिजन शव विच्छेदन के लिए दर दर भटक रहे है ।

 

 

 

वही मामले को लेकर अस्पताल में डॉक्टर से पूछने पर संतुष्टि प्रद जवाब नही दे पा रहे हैं। नवतपा की भीषण धूम में परिजनों शव की पोस्टमार्टम कराने भटक रहे हैं, वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण शव से बदबू आने लगे हैं।

 

Share
पढ़ें   गृह,राजस्व तथा खाद्य विभाग में भर्ती : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी...CM भूपेश बघेल ने गृह, राजस्व तथा खाद्य विभाग में दो हज़ार से भी ज्यादा पदों की भर्ती के दिये निर्देश