गांजा तस्कर गिरफ्तार : गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 03 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कार में विशेष मोडिफिकेशन चेंबर बनाकर की जा रही थी गांजा की तस्करी

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

● थाना सिमगा पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 03 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार
● आरोपियों को लग्जरी मारुति सियाज कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये दबोचा गया
● कार में विशेष मोडिफिकेशन चेंबर बनाकर की जा रही थी गांजा की तस्करी
● कार सहित नेशनल हाईवे साहू चाय सेंटर के पास सिमगा से किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
● आरोपियों से 32 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹2,56,000 किया गया जप्त
● गांजा परिवहन में इस्तेमाल मारुति सियाज कार क्र. OD05 T0549 कीमती ₹10 लाख किया गया जप्त

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 10 जून 2022

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकंडे थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना सिमगा पुलिस द्वारा रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर सतत् निगाह रखी जा रही है। कि दिनांक 07.06.2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि नेशनल हाईवे एनएच 130 स्थित साहू चाय सेंटर एकता नगर के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े हैं । जिनसे पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब दे रहे थे तथा अपना पहचान छुपाने का प्रयास कर रहे थे।

कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेहियों ने अपना नाम तपस देबाशीष बिसवाल तथा रूपेश कुमार सरकार निवासी उड़ीसा राज्य होना बताया एवं अपने अन्य दो साथी मनोज कुमार चौधरी एवं संजय कॉल तथा अपने साथ लाए गए एक डार्क ब्राउन कलर की मारुति सियाज कार OD05 T0549 के बारे मे पूरी बात बताये। तत्पश्चात कार की सघन तलाशी ली गई। सामान्य तौर पर कार को देखने पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह उत्पन्न नहीं हो रहा था । लेकिन, अवैध तस्करों द्वारा कार की पिछली सीट में विशेष तौर पर मॉडिफिकेशन कर एक गोपनीय चेंबर बनाया था। जिसकी जानकारी होने पर चेंबर को देखने पर चेंबर में 07 पैकेट खाकी रंग के टेप लगा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसका कुल वजन 32 किग्रा., कीमती ₹2,56,000 तथा एक मारुति सियाज कार कीमत ₹10 लाख, 01 सैमसंग मोबाइल कीमत ₹5000, कुल ₹12,61,000 जप्त किया गया।

पढ़ें   G20 शिखर सम्मेलन 2023 के समापन की घोषणा करता हूं... पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा मे अपराध क्र. 250/2022 एनडीपीएस एक्ट की धारा 20b के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रकरण में एक आरोपी संजय कौल फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक चंद्रभान पांडेय राम नारायण वर्मा आरक्षक रूपेश चंद्रवंशी धर्मेंद्र यादव लोकेश डडसेना का विशेष योगदान रहा है।

आरोपियों के नाम
01.तपस देबाशीष बिसवाल पिता मानस विश्वास उम्र 32 वर्ष निवासी कैलाश नगर लेन क्र. 07 सिमिलीगुडा थाना सिमिलीगुडा जिला कोरापुट ओड़िशा
02. रूपेश कुमार सरकार पिता रफीक चंद्र सरकार उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र.08 कोदोभाठा रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा
03. मनोज कुमार चौधरी पिता किशोरी प्रसाद चौधरी उम्र 42 साल निवासी नौगांवा तहसील मानपुर थाना मानपुर जिला उमरिया मध्य प्रदेश

जप्ती विवरण
01. खाकी रंग के टेप लगा हुआ 07 पैकेट कुल वजन 32 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹2,56,000
02. एक मारुति सियाज कार OD05 T0549 कीमत ₹10 लाख,
03. सैमसंग मोबाइल कीमत ₹5000
04. कुल ₹12,61,000

Share