भेंट – मुलाकात : CM भूपेश बघेल आज से जशपुर जिले के दौरे पर, पत्थलगांव विधानसभा में आज करेंगे लोगों से चर्चा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 जून 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 11 जून को जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से सीधे रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के साथ ही शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा और फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्थलगांव में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात, मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा तथा विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन रात्रि विश्राम भी करेंगे।

 

 

 

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आमजनता से भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत 4 मई से की है। मुख्यमंत्री अब तक भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सरगुजा एवं बस्तर संभाग के 10 जिलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ जहां आम जनता से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण भी किया, वहीं जनता की मांग पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगातें भी दीं। भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करने के साथ ही विभिन्न समाज एवं संगठनों के लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं।

Share
पढ़ें   उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने 15 करोड़ रूपए से अधिक कार्याें का किया भूमिपूजन, जीरमपाल से मुतोड़ी, जीरमपाल-डब्बारास से नीलावरम तक बनेगी पक्की सड़क, चिन्नापारा से जीरमपाल जाना होगा आसान, मलगेर नदी पर बनेगा पुल