बलरामपुर : जिले के पुलिस कप्तान ने किया थाना का निरीक्षण, थाना प्रभारी को लगाई फटकार, SP बोले : “कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं”

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

आकेश्वर यादव
बलरामपुर,16जून 2022

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा थाना सनावल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल एवं तख्तियां का विस्तृत निरीक्षण किया गया। साफ सफाई एवं रखरखाव अच्छा पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी सनावल की सराहना की गई तथा थाना में रजिस्टर एवम दस्तावेजों को अद्यतन नहीं रखने, दस्तावेजो में दैनिक कार्यवाहियों की इंट्री नही होना पाए जाने पर थाना प्रभारी सनावल को कड़ी फटकार लगाई गई।

 

 

थाना सनावल में पदस्थ विवेचकों की ली गई क्लास, कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करना नहीं पाए जाने पर लगाई गई कड़ी फटकार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना सनावल में पदस्थ विवेचकगण की बारी-बारी से क्लाश लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में प्रथक प्रथक सवाल पूछे गए एवं उनके द्वारा की जा रही विवेचना के प्रकरणों की डायरी का अवलोकन कर जिन विवेचकों द्वारा अपना कर्तव्य निर्वहन ठीक ढंग से करना नहीं पाया गया उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचकगण को कड़ी फटकार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-सीमा निर्धारित कर कहा गया कि टाइम लिमिट में काम सीख ले और ठीक ढंग से कम करना शुरू कर दें काम करना नहीं आता है तो सीखें पुलिस विभाग में अगर नौकरी करनी है तो काम करना ही पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सनावल में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन के दौरान निर्धारित वेशभूषा में रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करने तथा आमजन की समस्याओं का विधि अनुसार शीघ्र एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा लगातार 6 घंटे तक थाना सनावल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सनावल के अधिकारी कर्मचारियों को फॉलिन कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित को समय सीमा निर्धारित कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ मॉडल : गुजरात मॉडल को लेकर कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज..कहा : 'छत्तीसगढ़ मॉडल की अन्य राज्य में भी हो रही है तारीफ, गुजरात मॉडल की निकल गयी है हवा'

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कृष्णपाल सिंह, आरक्षक मनमोहन पाण्डेय एवं थाना सनावल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share