छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता दिल्ली में गिरफ्तार : मंत्री सिंहदेव, विधायक शैलेष के साथ CM भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ईडी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर की गई गिरफ्तारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 21 जून 2022

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से आज 5वें दिन नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की टीम पूछताछ कर रही है । इसके विरोध में प्रदर्शन करने छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है । आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पार्लियामेंट के रास्ते से, तो मंत्री टी एस सिंहदेव,मंत्री अमरजीत भगत, विधायक शैलेष पांडेय, विधायक विकास उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया गया है ।

 

 

आपको बताते चले कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड के मामले में अब तक 40 घंटे की पूछताछ ईडी ने की है और अब भी पूछताछ की जा रही है। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिनों से दिल्ली में ठहरे हुए है। आज सारे विधायक मंत्री भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। जानकारी के जताबिक कई विधायकों को एआईसीसी दफ्तर के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार कर बस में ले जाती पुलिस
Share
पढ़ें   तबादला ब्रेकिंग : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, इंदिरा देहारी भेजी गई बलौदाबाजार से राजनांदगांव, देखें पूरी सूची