17 Apr 2025, Thu
Breaking

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : SECL में किया गया योगाभ्यास, बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया योग

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 21 जून 2022

21 जून 2022 को पूरे विश्व में मनाए जा रहे ’’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर देश की प्रमुख कोयला उत्पादक कम्पनी एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित बसंत क्लब, डीएव्ही पब्लिक स्कूल वसंत विहार में योगाभ्यास किया गया। इसी कड़ी में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर सहित एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों, उपक्षेत्रों, कॉलरियों में भी योगाभ्यास किया गया। इस वर्ष विश्व योग दिवस का थीम-योगा फार ह्यूमनिटी है।

 

इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षा संगीता शर्मा, रीता पाल ने अपने बंगलों में विभिन्न योग मुद्राओं के जरिए स्वस्थ्य जीवन के लिए योग का संदेश दिया। इसी कड़ी में वसंत विहार स्थित बसंत क्लब एवं डीएव्ही पब्लिक स्कूल वसंत विहार में आयोजित योगाभ्यास में विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, गृहणियों, बालक-बालिकाओं, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

उक्त स्थलों पर योग प्रशिक्षकों ने ग्रीवा चालन अर्थात गर्दन को चारो तरफ धुमाने, स्कन्ध संचालन अर्थात कंधों के व्यायाम, कटि चालन अर्थात हाथ को लम्बा कर आगे पीछे करने, घुटना संचालन अर्थात हाथों को लम्बा कर कुर्सी की तरह बैठने, खड़े होकर किये जाने वाले योगासन-ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धचक्रासन त्रिकोणासन, बैठकर किए जाने वाले आसन-वहदकोणासन, यजासन, अर्द्धउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, पेट के बल लेटकर किये जाने वाले आसन-मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतूबंधासन, उत्तानपादासन, अर्द्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाती, नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी, ध्यान का अभ्यास कराया। अंत में समस्त उपस्थितों ने स्वयं के मन को हमेशा संतुलित रखने, आत्मविश्वास में वृद्धि, परिवार, समाज, विश्व की एकता, स्वास्थ्य और शांतता के वृद्धि के लिए योग को सदैव अपनाए रखने का संकल्प लिया।

Share
पढ़ें   कोरोना काल : सरकार का बड़ा फैसला, जुलाई 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर रोक, पेंशनधारियों को भी नहीं मिल पायेगा लाभ

 

 

 

 

 

You Missed