महाराष्ट्र में CM की कुर्सी पर संकट : उद्धव ठाकरे की इस्तीफे के बात के बाद शरद पवार पहुँचे CM हाउस, ठाकरे से मुलाकात के बाद बनेगी रणनीति

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

नेशनल डेस्क

महाराष्ट्र, 22 जून 2022

छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी पर संकट के बादल समय के बढ़ने के साथ और भी बढ़ रहे हैं । उद्धव ठाकरे ने पूरे घटनाक्रम पर फेसबुक पेज में लाइव आकर साफ किया कि अभी भी शिवसेना हिन्दुत्त्व के अपने एजेंडा पर पूरी तरीके से कायम है । उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सीएम पद के साथ पार्टी के प्रमुख पद से भी इस्तीफे देने को तैयार हूँ । उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे से शिव सैनिक गद्दारी न करें । बहरहाल उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच अभी सीएम निवास में बैठक चल रही है । अब देखना होगा कि बैठक के बाद क्या नतीजा निकल पाता है ।

 

 

 

आपको बताते चले कि अभी वर्तमान में शिवसेना के 55 विधायक,एनसीपी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक है । लेकिन, शिवसेना के 35 विधायक बागी हो गए हैं । बीजेपी के अभी 106 विधायक और निर्दलीय के 07 विधायक है ।

Share
पढ़ें   भारती जन सेवा संघ के भजन संध्या में शामिल हुए रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, भजन संध्या में आरु साहू ने बनाया भक्तिमय माहौल