प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 23 जून 2022
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से बेहद अच्छी और सुखद तस्वीर सामने आई है । जिस राहुल के रेस्क्यू के समय पूरे देश के लोग राहुल के बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे थे । और, राहुल के बाहर निकलने के बाद अस्पताल पहुँचने पर उसके ठीक होने की भगवान से कामना कर थे थे । उनकी कामना का असर अब दिखने लगा है । राहुल साहू अब खुद अपने पैर के सहारे चलने लगा है । दरअसल, 105 घण्टे तक बोरवेल के नीचे लगभग 60 फ़ीट में रहने से राहुल के पैर में सबसे ज्यादा असर पड़ा था । अब अपोलो अस्पताल, बिलासपुर के डॉक्टरों की टीम के लगातार प्रयास से राहुल अपने पैर में चलने लगा है । राहुल की यह तस्वीर जो कोई देलह रहा है, उसका दिल खुशी से झूम जा रहा है ।
अच्छी खबर : अपोलो अस्पताल से आई अच्छी खबर, अपने पैरों में चलने लगा राहुल@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @ipskabra @JanjgirDist #saverahulabhiyaan pic.twitter.com/qMEkEAU6V4
— Media24 News Channel (@media24newsrpr) June 23, 2022
आपको बताते चले कि राहुल का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार राहुल का शरीर बहुत जल्द ही ठीक हो रहा है । राहुल के शरीर पर फैले सारे इन्फेक्शन लगभग खत्म होने के कगार पर है । राहुल के परिवार और राहुल के चाहने वालों के साथ उन लोगों के लिए भी यह सुखद तस्वीर है जिन्होंने दिन – रात एक कर राहुल के रेस्क्यू को सफल बनाया । इस टीम में NDRF, SDRF, SECL, जिला प्रशासन के साथ राज्य सरकार का भी काम काबिले तारीफ रहा । जिसकी बदौलत असम्भव से दिख रहे कार्य को 106 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और राहुल को स्वस्थ बाहर निकाल लिया गया ।
बहरहाल अपोलो अस्पताल, बिलासपुर से बेहद अच्छी खबर है कि राहुल गाना – गाने के साथ अस्पताल प्रबंधन के टीम के साथ हंसी, ठिठोली करते हुए अपना इलाज करा रहा है । आपको बताते चले के सीएम भूपेश बघेल ने भी राहुल के पढ़ाई और स्वास्थ्य के साथ इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार के तरफ से देने की घोषणा भी की है ।