CG में सरकारी योजनाओं से महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर : कोरिया की नीलिमा ने CM को कहा धन्यवाद, नीलिमा बोली : “सरकार की योजनाओं ने बनाया लखपति”, देखें वीडियो

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

कोरिया, 28 जून 2022

छत्तीसगढ़ में सरकारी योजनाओं से महिलाओं की आत्म निर्भर बनने की तस्वीर लगातार नजर आ रही है । प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में भी अब गोधन न्याय योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है । कोरिया जिले के सोनहत विधानसभा पहुँचे, जहां नीलिमा ने बताया कि वर्मी खाद बनाने का काम करते हैं, गौठान में खाद बनाने से 13लाख रुपये मिला है । उसके आय से टेवर ब्लॉक की मशीन लिए हैं जिससे उससे भी 13 लाख 76 हज़ार कमाएं हैं । आचार,पापड़, हल्दी बनाने का काम भी करते हैं । सी मार के माध्यम से भोजन बनाकर हॉस्टल में दे रहे हैं । नीलिमा ने कहा कि इससे मेरे हिस्से में 80 हज़ार मिला जिससे बच्चे को पढा रही हूँ और दो गाय खरीदी हूँ । नीलिमा ने सीएम को गोधन न्याय योजना लाने के लिए धन्यवाद दिया है ।

 

 

 

Share
पढ़ें   राधिका ने दिया कांग्रेस नेता के मानहानि नोटिस का जवाब : रिसॉर्ट में वाइन ऑफर की, गालियां दीं; तीन दिनों में माफी मांगे सुशील आनंद शुक्ला