प्रमोद मिश्रा
कोरिया, 28 जून 2022
छत्तीसगढ़ में सरकारी योजनाओं से महिलाओं की आत्म निर्भर बनने की तस्वीर लगातार नजर आ रही है । प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में भी अब गोधन न्याय योजना के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है । कोरिया जिले के सोनहत विधानसभा पहुँचे, जहां नीलिमा ने बताया कि वर्मी खाद बनाने का काम करते हैं, गौठान में खाद बनाने से 13लाख रुपये मिला है । उसके आय से टेवर ब्लॉक की मशीन लिए हैं जिससे उससे भी 13 लाख 76 हज़ार कमाएं हैं । आचार,पापड़, हल्दी बनाने का काम भी करते हैं । सी मार के माध्यम से भोजन बनाकर हॉस्टल में दे रहे हैं । नीलिमा ने कहा कि इससे मेरे हिस्से में 80 हज़ार मिला जिससे बच्चे को पढा रही हूँ और दो गाय खरीदी हूँ । नीलिमा ने सीएम को गोधन न्याय योजना लाने के लिए धन्यवाद दिया है ।