एकनाथ शिंदे से जीता फ्लोर टेस्ट : एकनाथ शिंदे की सरकार को मिले 164 वोट, उद्धव को लगा एक और झटका

Exclusive Latest बड़ी ख़बर राजनीति

नेशनल डेस्क

महाराष्ट्र, 04 जुलाई 2022

महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्ट के वक्त जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। शिंदे सरकार ने विश्वास मत जीत लिया। सरकार को 164 विधायकों का समर्थन मिला। विपक्ष में 99 वोट पड़े। इस तरह शिंदे सरकार बच गई। वोटिंग के वक्त 266 विधायक सदन में मौजूद थे। इनमें से तीन विधायकों ने वोट नहीं डाला। 21 विधायक सदन से गैरहाजिर रहे।

 

 

स्पीकर चुनाव में शिंदे गुट ने जीत हासिल की

उद्धव सरकार को गिराने के बाद एकनाथ शिंदे ने रविवार को विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया है। भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। नार्वेकर को 164 वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले। वोटिंग के दौरान NCP के 7 और कांग्रेस के 2 विधायक गायब रहे।

Share
पढ़ें   आरोपी पार्षद फरार VIDEO : महिला को सेक्स का ऑफर कर सरेआम पीटने वाला BJP पार्षद अब भी फरार, महिला का SP ऑफिस के सामने धरना, महिला बोली : " राजनीतिक पकड़ के कारण पुलिस नहीं कर रहीं कार्रवाई"