GPM जिले में CM : CM भूपेश बघेल ने जिले के टूरिस्ट सर्किट मैप का किया विमोचन, जिले में टूरिस्ट को मिलेगी नई पहचान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5 जुलाई 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज सर्किट हाउस गौरेला में जिले के टूरिस्ट सर्किट मैप का विमोचन किया। टूरिस्ट सर्किट मैप में जिले में स्थित अनेक धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों को चिन्हित किया गया है। इनमें समुंदलाई कुंड, शिवघाट, लखनघाट, गगनई नेचरकैंप, बेनीबाई, आदि शक्ति मंदिर, चुनहा दाई, परेवा पथ, ताराखार वाटरफॉल, जोहार वाटरफाल, बिल्लमगढ़ गुफा, हवापत्थर, घाघराडेम, जोगीगुफा, सोनकुंड, कारीआम, मलनियाडेम, जालेश्वर महादेव, राजमेरगढ़, दुर्गाधारा वाटरफॉल, माई का मंडप, कबीर चबुतरा, लक्ष्मण धारा वाटरफाल, अचानकमार टाइगर रिजर्व आदि पर्यटन स्थल शामिल है।

 

 

इस टूरिस्ट सर्किट मैप के जरिए पर्यटकों को जिले के अंतर्गत सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी और उन्हें आवागमन के लिए सुविधा होगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए इन पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जिले में गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं और युवाओें को रोजगार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। लोगों को पर्यटन क्षेत्रों की पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण लोग रेलवे स्टेशन से सीधे अमरकंटक निकल जाते हैं। इस पर्यटन सर्किट मैप के प्रदर्शन से पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी लोगों को आसानी से मिलेगी और वे इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे।

Share
पढ़ें   यात्रीगण कृपया ध्यान दें !  रेलवे ने CG से गुजरने वाली 22 यात्री ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें सूची