शिकार करने गए 3 शिकारी करेंट की चपेट में आये : तीनों शिकारियों की मौत, जंगली जानवरों का शिकार करने बनाये फंदे में खुद फंस गए शिकारी

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 07 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन शिकारी आने खुद के बनाये जाल में फंस गए और अपनी जान गंवा बैठे । दरअसल, जंगली हिरण को मारने बिछाए करंट के जाल में फंसकर तीन शिकारियों की मौत हो गई है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद पुलिस और वनविभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस शिकारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रही है । दूसरी ओर वनविभाग की टीम भी मृत हिरण कोटरी  के शव को पीएम के लिए ले जा रही है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक बीरबल धनवार निवासी पूंजीपथरा, अनिल कुजूर निवासी लैलूंगा सोनाजोरी, बोधन तिर्की निवासी बैगाबहार कोतबा पूंजीपथरा के आसपास ही फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि बुधवार की देर शाम को तीनों ने जंगल में जंगली हिरण कोटरी के शिकार की प्लानिंग बनाई। इसके बाद जीआई तार लेकर पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में पहुंचे। यहां जीआई ताहर में  करंट की सप्लाई लेकर उसे शिकार के लिए बिछा दिया गया। इसी दौरान कोटरी करंट की चपेट में आ गई। आशंका है कि कोटरी को निकालने के दौरान ही हादसे में तीनों शिकारी भी करंट की चपेट में आ गए होंगे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह पूंजीपथरा पुलिस को वनविभाग से इसकी सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की। मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाए जाने की बात पुलिस कह रही है।

Share
पढ़ें   कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्‍तराखंड के पांच लाल शहीद : प्रदेश में छाई शोक की लहर, सीएम धामी ने जताया शोक